Patna - बिहार विधानसभा के चार सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव को सत्ताधारी और विपक्षीय गठबंधन ने प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है, यही वजह है कि चुनावी प्रचार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उतर जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी अब मैदान में उतर गए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गया जिला के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में चुनावी सभा की थी उससे पहले शनिवार को तरारी और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया था वही आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लालू प्रसाद यादव बेलागंज के मैदान में चुनावी सभा करने जा रहे हैं इसमें उनके साथ पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना सहाब भी साथ रहेगी. बेलागंज विधानसभा सुरेंद्र यादव के जहानाबाद से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है और इस सीट से आरजेडी से सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव चुनाव लड़ रहे हैं जबकि जेडीयू से पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी चुनावी मैदान में है.