Join Us On WhatsApp

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-नेपाल रक्सौल बॉर्डर सामान्य स्थित में नही, जानें वजह...

After 'Operation Sindoor', India-Nepal Raxaul border is not

Motihari : 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-नेपाल रक्सौल बॉर्डर सामान्य स्थित में नही है। इसके मद्देनजर बिहार नेपाल सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है । खुफिया विभाग के सूत्रों की माने तो कुछ संदिग्ध लोग सीमावर्ती इलाके के मस्जिद और मदरसे में शरण लिए हुए है। ये संदिग्ध सामान्य लोगों से अलग दिखते है। इनकी बोलचाल, चालचलन और पहनावा मधेश क्षेत्र से अलग है। जिसको लेकर दोनों देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। वहीं सूत्रों की माने तो नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतराष्ट्रीय विमान स्थल पर पकिस्तान, बांग्लादेश और खाड़ी देशों से बड़ी संख्या में यात्री टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आते है। जबकी, ये बहुत कम संख्या में नेपाल से वापस जाते है । जो संदेह के घेरे में है । खुफिया विभाग की जानकारी की माने तो सिंदूर आपरेशन के बाद लगभग 40 आतंकवादी नेपाल पहुंच चुके हैं। बिहार यूपी के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश में है। हाल ही में रक्सौल बॉर्डर से 5 चीनी नागरिक, एक कनाडा , एक कोरिया, एक खालिस्तानी, एक अमेरिकी, एक फ्रांस के नागरिक समेत कुल 9 विदेशी नागरिक पकड़ा गया है। सुरक्षा एजेंसियां मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बच रही है, पर सुरक्षा एजेंसियों की वर्तमान कार्यशैली को देख कर हम कह सकते है कि, सीमा पर अब बिना अपना परिचय पत्र के प्रवेश मुमकिन नहीं है। वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि, रक्सौल बॉर्डर सेंसेटिभ हैं। सीमा सुरक्षा में लगे SSB की टीम अच्छा कार्य कर रही है तभी, तो भटकल जैसे आतंकी पकड़े गए।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp