Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी ने देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को फिर से दी चेतावनी.. जानें क्या कहा..

After Operation Sindoor, PM Modi addressed the nation and wa

Desk:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदूर ऑपरेशन के बाद पहली बार देश को संबोधित करते हुए कहा कि  इस ऑपरेशन के लिए सेना के पराक्रम को सैल्यूट करता  हूं. देश की हर बेटी को यह पराक्रम से समर्पित करता हूं.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि विश्व में 6- 7 मई को हमारी प्रतिज्ञा का परिणाम देखा.आतंकी समझ गए हैं कि सिंदूर मिटाने का क्या अंजाम होता है. उनके कैंप को भारतीय सेना ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया. आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम हमारी सेना ने किया. 100 से ज्यादा आतंकी इस हमले में मारे गए हैं. पाकिस्तान ने कभी सोचा नहीं था कि भारत उसके खिलाफ इस तरह का फैसला लेगा. इसलिए इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को निराशा और हताशा में चला गया और फिर उसने फिर से एक दुस्साहस किया और आतंकी के समर्थन में हमारे मंदिर, गुरुद्वारा,स्कूल, कॉलेज और सैनिक ठिकानों  पर हमला करने की कोशिश की, जिसे हमारी सेना ने विफल कर दी, और जब हमारी सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उनके विभिन्न ठिकानों को बर्बाद किया, तो उसके पसीने छूटने लगे.

भारतीय सेना की कार्रवाई से परेशान पाकिस्तान दुनिया भर के नेताओं से गुहार लगाने लगा. पर सफलता नहीं मिली तो फिर मजबूरी में सीज़ फायर करने के लिए मजबूर हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हमारी सेना ने अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया था, उसके बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ की तरफ से सीज़फायर की गुहार लगाई, जिसे हमने अपने शर्तो पर मंजूरी दी है. पाकिस्तान ने आतंकियों को समर्थन नहीं करने का आश्वासन दिया है, हम अगले कुछ दिनों में उनके आश्वासन पर गौर करेंगे. अभी ऑपरेशन सिंदूर स्थगित हुआ है, बंद नहीं हुई है. अगर आने वाले दिनों में आतंकी और उनके आका किसी तरह की कार्रवाई करेंगे तो फिर इससे भी ज्यादा सख्त जवाबी कार्रवाई हम करेंगे. अगर पाकिस्तान को बचना है तो उसे आतंकी संगठनों को सपोर्ट करना बंद करना ही होगा और आतंकी को खत्म करने में मदद करना होगा.टेरर और टॉक, टेरर और ट्रेड, खून और पानी एक साथ नहीं चलेगा. अगर पाकिस्तान के साथ बात होगी कि सिर्फ टेरर पर होगी और कश्मीर पर बात होगी तो सिर्फ POK पर ही होगी.ये भी स्पष्ट कर देना चाहते हैं  परमाणु हथियार का नाम लेकर ब्लैकमेलिंग  नहीं चलेगी. इसकी आड़ में आतंकियों को समर्थन नहीं चलेगा

 प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बुद्ध जयंती है. बुद्ध की शांति का मार्ग भी सख्ती से होकर ही गुजरती है.

 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp