Patna :- पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बाद राजद के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के राइट हैंड माने जाने वाले संजय यादव को अब जान से मारने की धमकी मिली है.
सांसद संजय यादव के व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. संजय यादव की शिकायत पर पटना के सचिवालय थाना में केस दर्ज किया गया है,और इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ़ जोगा डॉन का नाम आ रहा है जो सांसद संजय यादव के गृह राज्य हरियाणा का ही रहने वाला है. कैथल जिले के गांव ग्योंग का रहने वाला जोगिंदर ग्योंग पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है. वह कुख्यात अपराधी सुरेंद्र ग्योंग का छोटा भाई है. सुरेंद्र ने कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया था, जिसे करनाल पुलिस ने 2017 में एनकाउंटर में मार गिराया था. सुरेंद्र के मारे जाने के बाद जोगिंदर ने बड़ी वारदात को अंजाम देना शुरू किया. वह भारत छोड़कर फिलिपींस भाग गया था जहां पिछले साल वहां की पुलिस ने जोगिंदर को गिरफ्तार किया था.
अब सांसद संजय यादव को धमकी देने के बाद जोगिंदर फिर से एक बार चर्चा में आया है.