गया जी: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को सपरिवार गया जी पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने पितरों को पिंडदान किया। लालू यादव ने गया जी के विष्णुपद मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ पिंडदान किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव, बहू राजश्री और पोती भी मौजूद थी। राजद सुप्रीमो गया जी के विष्णुपद मंदिर में पिंडदान करने के बाद बोधगया के लिए रवाना हो गये जहां उन्होंने महाबोधि मंदिर में भगवन बुद्ध की पूजा अर्चना की।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तेज प्रताप, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ितों के बीच किया...
उनके आगमन पर मुख्य भिक्षु भिक्खु चालिंदा और कार्यवाहक भिक्षुओं भिक्खु दिनानंद और भिक्खु डॉ मनोज ने स्वागत किया। इस दौरान लालू प्रसाद यादव महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में जा कर भगवान बुद्ध का दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें लंबे समय के बाद महाबोधि मंदिर जाकर अपने परिवार के साथ प्रार्थना करने का अवसर मिला है।
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट