Daesh NewsDarshAd

पूर्णिया और पटना के बाद अब गया में पुलिस-अपराधी मुठभेड़, कुख्यात पगला मांझी हत्थे चढ़ा..

News Image

Gaya - DGP के पद पर विनय कुमार के योगदान देने के बाद बिहार में उत्तर प्रदेश की तरह ही अपराधियों का एनकाउंटर शुरू हुआ है. पहले पूर्णिया फिर पटना और अब गया में अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. इसमें पगला मांझी नामक कुख्यात अपराधी  को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पैर में गोली लगी है.

 पगला मांझी के साथ मुठभेड़ की घटना आज सुबह गया जिला के  डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी में हुए है. पुलिस को  पगला मांझी के छुपे होने की सूचना मिली थी.  इसके बाद सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती, डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र और कई इनकाउंटर एक्सपर्ट पुलिस अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने उसे इलाके की घेराबंदी के और उसे सरेंडर करने के लिए कहा तो पगला मांझी ने पुलिस पर गोली चलाई और भागने की कोशिश की, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। पगला मांझी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसके बाद पुलिस में उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से एक रिवाल्वर, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image