Daesh NewsDarshAd

आपराधिक वारदात में लखीसराय में राजद तो कटिहार मे कांग्रेस का नेता गिरफ्तार.

News Image

Katihar - बिहार में विपक्षी दल के नेताओं की गिरफ्तारी आपराधिक मामले में लगातार हो रही है. कल लखीसराय में राजद की युवा जिला अध्यक्ष को  ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था वही आज कटिहार में हत्या के प्रयास के आरोप में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष और उप मुखिया को गिरफ्तार किया गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार कटिहार के फलका पुलिस ने चाकू मार कर हत्या के प्रयास कांड के मुख्य आरोपी उप मुखिया सह काँग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो० साजिद को फलका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के दौरान  पुलिस टीम के साथ साजिद और उनके समर्थकों द्वारा नोक-झोक भी हुई थी। 

बताते चलें कि 17 अक्टूबर की रात्रि फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी गाँव निवासी मो० सज्जाद को आपसी रंजिश के कारण पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से ज़ख़्मी कर दिया था। वह वर्तमान में पूर्णियां के निजी अस्पताल में इलाजरत हैं। इसीमामले में सज्जाद के पुत्र मो० तारिक ने मो० साजिद सहित आठ लोगों पर कांड दर्ज करवाया था। घटना के दूसरे दिन, तीन नामजद अभियुक्तों क्रमश: इजराइल, मो.कासिर, मो. सादाब उर्फ लालू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष बचे नामजद अभियुक्त मो० साजिद, रिहान, मो.दारा, मो.रिजवान  मो.आजाद को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस लगातर छापेमारी कर रही थी। बहरहाल कांड के मुख्य आरोपी मो० साजिद को गिरफ्तार करने में फलका पुलिस को कामयाबी मिली है। 

मामले में सदर एसडीपीओ-दो धर्मेन्द्र कुमार ने अनुसंधान के बाद घटना को सत्य बताते हुए गिरफ्तारी का निर्देश दिए थे। मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता दीपक कुमार पटेल ने बताया कि मो० साजिद को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image