Daesh NewsDarshAd

सलमान-शाहरुख के बाद अब पवन कल्याण को मिली धमकी, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप

News Image

बॉलीवुड में अब तक कई स्टार्स को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. सलमान खान हो या फिर शाहरुख खान, इन्हें धमकी मिल चुकी है. लेकिन, इस लिस्ट में अब तेलुगू एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का नाम भी शामिल हो गया है. अब पवन कल्याण को भी जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक, पवन कल्याम को धमकी भरा कॉल आया है और उसने इन्हें जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही आपत्तिजनक मैसेज भी किए हैं, जिसकी जांच शुरू हो गई है. 

हालांकि, इस मामले में पुलिस आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है. वहीं, इस मामले के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि, 9 दिसंबर को जारी एक ऑधिकारिक बयान आया जिसके मुताबिक, कॉलर ने एक्टर और डिप्टी सीएम को कथित तौर पर अपमानजनक भाा और धमकी भरे मैसेज भेजे हैं और उन्हें निशाना बनाया है. इस बारे में जानकारी तब सामने आई, जब पुलिस अधिकारियों को अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण के ऑफिस वर्कर्स ने इस बारे में बताया, जिसमें उस आदमी ने कहा था कि 'पवन कल्याण को मार दिया जाएगा.'

बता दें कि, पवन कल्याण ने कई फिल्मों में काम किया है. वह साउथ इंडस्ट्री के जाने-पहचाने नाम हैं. वहीं, पवन कल्याण की आखिरी फिल्म 'ब्रो' थी. इसे समुथिरकानी ने डायरेक्ट किया था. एक्टर ने 1996 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 2008 में ये राजनीति में आए थे. पवन कल्याण परोपकारी काम के कारण भी सुर्खियां बटोरते हैं. उन्होंने लाखों-करोड़ों रुपये देश के मुश्किल समय में दान किए हैं. ऐसे में अब इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से जांच-पड़ताल की जा रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image