Desk,- बिहार के सारण और सिवान जिले में पिछले दिनों जहरीली शराब से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और अब बेगूसराय में भी जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया है. मौत की सूचना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में शराब कारोबारी घर के घर पर तोड़फोड़ की, तत्काल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर गांव में जीवन शाह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.पड़ोसी ने बताया कि जहां पर शराब बनायी और बेची जाती है वहीं पर जीवन मवेशी की देख भाल करता था. आज खाली पेट शराब पीकर घर पहुंचा और गिर पड़ा. और थोड़ी देर में ही मौत हो गई.
युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शराब के कारोबार करने के आरोप में एक व्यक्ति के घर पर लाठी-डंडा से लैस होकर हमला करते हुए तोड़-फोड़ की. इस दौरान मौके से एक गैलन शराब बरामद की गयी. हंगामा कर रहे परिजन और ग्रामीणों का कहना था कि इस इलाके में खुले आम शराब बनाई और बेची जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस का भी स्थानीय लोगों ने विरोध किया और काफी देर तक मृतक के शव को रोके रखा. काफी समझा बुझा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि संदेहस्पद की स्थिति में मौत हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी.