Patna :- चुनावी साल में बिहार की राजनीति में IAS और IPS अधिकारियों की एंट्री बिहार में लगातार हो रही है. हाल ही में महाराष्ट्र के रहने वाले बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने हिंद सेवा नामक राजनीतिक पार्टी बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा की है, और अब 1995 बैच के एक और आईपीएस अधिकारी मोहम्मद नुरुल होदा ने नौकरी छोड़कर राजनीति में उतरने का फैसला किया है। उनके मुकेश साहनी की VIP पार्टी से जुड़कर राजनीतिक मैदान में उतरने की चर्चा हो रही है.
देशभर में वक्फ क़ानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों द्वारा हो रहे विरोध का समर्थन करते हुए IPS मोहम्मद नुरुल होदा ने रेलवे में आईजी के पद से इस्तीफा दिया है, और अब 16 अप्रैल को मुकेश साहनी की पार्टी से जुड़कर राजनीति की शुरुआत करेंगे. इसके लिए उन्होंने आम लोगों के नाम एक खुला पत्र भी लिखा है.
सीतामढ़ी जिले के रहने वाले नुरुल होदा ने अपने पत्र में बिहार में मुसलमानों के बीच नेतृत्व की कमी को दूर करने की बात कही है. वे शिक्षा को बढ़ावा देकर, भेदभाव वाली राजनीति को खत्म करके और अच्छे नेताओं को आगे लाकर बदलाव लाना चाहते हैं।
नुरुल होदा ने कहा कि एक बिहारी (मुस्लिम) होने के नाते, मैं बिहार में मुसलमानों के बीच नेतृत्व की कमी को दूर करना चाहता हूं। राजनीतिक बहिष्कार, आपसी फूट, सामाजिक और आर्थिक परेशानियां और आधुनिक आवाजों की कमी के कारण यह चुनौती पैदा हुई है। मैं शिक्षा को बढ़ावा देकर, विभाजनकारी राजनीति को नकार कर और अच्छे नेताओं को आगे लाकर एक नया दौर शुरू करूंगा। मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने समुदाय को एकजुट करूं और सभी बिहारियों को आगे बढ़ाऊं. मैं एक ऐसा भविष्य बनाना चाहता हूं जहां सब बराबर हों, तरक्की हो और हमारी ताकत से एक बेहतर कल आए।