बिग बॉस 18 का जल्द ही फिनाले होने वाला है. जिसके कारण मुकाबला भी बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. हाल ही में श्रुतिका अर्जुन घर से एलिमिनेट हुईं तो वहीं अब चाहत पांडे की घर से बेघर होने की बारी आ गई है. जिससे साफ है कि, इस हफ्ते एक नहीं बल्कि डबल एलिमिनेशन होगा. खबर की माने तो, लाइव ऑडियंस वोटिंग के जरिए श्रुतिका अर्जुन के एलिमिनेशन के बाद, चाहत पांडे को अब वीकेंड का वार की शूटिंग के दौरान बाहर कर दिया गया है. उनका एलिमिनेशन रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा. इधर, फैंस कहीं ना कहीं इस एलिमिनेशन से भड़के हुए हैं.
बता दें कि, इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और रजत दलाल थे. जहां श्रुतिका और चाहत ने शो को अलविदा कह दिया, वहीं रजत नॉमिनेशन से बच गए और अंतिम सप्ताह में अपनी जगह पक्की कर ली. इससे उनके फैंस को तो काफी खुशी और राहत मिली लेकिन चाहत के फैंस खफा हैं. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये एक पोस्ट किया गया बिग बॉस तक के द्वारा. जिसमें लिखा गया कि, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे इस सीज़न की सबसे मजबूत महिला प्रतियोगी थीं, लेकिन बिग बॉस ने उन्हें गलत तरीके से नॉमिनेट किया, और अब दोनों बाहर हो गए हैं.
आगे यह भी लिखा कि, इस बीच, शिल्पा और ईशा, जो फिनाले वीक में आने के लायक नहीं हैं, अभी भी शो में सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि वे चैनल की पसंदीदा हैं. सबसे मजबूत प्रतियोगियों को बाहर देखना निराशाजनक है जबकि पक्षपात कमजोर लोगों को सुरक्षित रखता है. दरअसल, चाहत पांडे का एलिमिनेशन दर्शकों को पसंद नहीं आया है, जिनमें से कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी निराशा और हताशा भी दिखा रहे हैं. लोगों का मानना है कि चाहत, ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर से ज्यादा फिनाले में जगह पाने की हकदार थीं, जिन पर वे मेकर्स के बायस्ड फैसले पर भी बात कर रहे हैं. फैंस कह रहे हैं कि चाहत फिनाले में जगह डिजर्व करती थीं.