Purniya:- साइड देने के विवाद में पिकअप चालक ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया उसने सड़क किनारे बैठे 13 लोगों को को कुचल दिया जिसमें कुल पांच लोगों की मौत हो गई है.
यह घटना पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना के ढ़ोकवा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही पिकअप चालक सोनू कुमार का एक बाइक सवार से साइड देने को लेकर बहस हो गई थी, इसके बाद कुछ लोगों ने बीच बचाव करके मामला को शांत कर दिया था, लेकिन शराब के नशे में पिकअप चालक सोनू फिर से इस इलाके में अपनी गाड़ी लेकर आया और पंचायत भवन के पास सड़क पर बैठे लोगों को कुचलते हुए निकल गया. मौके पर कुल 13 लोग सड़क किनारे बैठे थे जो पिकअप के चपेट में आ गए. इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाद में दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया अभी भी 8 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में 7 साल का बच्चा भी शामिल है
सूचना के बाद मौके पर पहुंची धमदाहा थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है, वहीं फरार पिकअप चालक सोनू को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.