Daesh NewsDarshAd

LOVE मैरिज के बाद अरेंज मैरिज की हो रही थी तैयारी, पर डोली की जगह दुल्हन की निकली अर्थी..

News Image

Desk -घर से भाग कर पहले लव मैरिज और फिर उसी लड़के के साथ लड़की की अरेंज मैरिज की तैयारी चल रही थी. पर शादी की डोली की जगह लड़की की अर्थी उसके मां पिता के घर से निकली है.

 यह मामला बिहार के शेखपुरा के कमासी गांव की है, जहां शादी से महज कुछ दिन पहले युवती की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली. लड़की से प्रेम करने वाले लड़के ने उसके माता-पिता पर ही हत्या करने की आशंका जताई है जबकि लड़की के परिजन इससे इनकार कर रहे हैं और लड़की के द्वारा खुदकुशी करने की बात कह रहे हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार डाक विभाग में काम करने वाली चंचल कुमारी का राहुल नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार के विरोध की वजह से दोनों ने घर से भाग कर प्रेम विवाह कर लिया था. बाद में दोनों के परिजनों ने अरेंज मैरिज करवाने की बात कही थी. इसके लिए 4 दिसंबर की तारीख तय की गई थी. दोनों परिवार की तरफ से इसकी तैयारी की जा रही थी और शादी का कार्ड भी बांटा जा रहा था. 
राहुल कुमार ने बताया कि उसका पिछले कई वर्षों से चंचल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, और उसने चंचल के साथ भाग कर 4 जुलाई को अशोक धाम में प्रेम विवाह किया था,परंतु इस शादी से चंचल के पिता एवं अन्य परिजन खुश नहीं थे. जिसकी वजह से उन दोनों को काफी दिनों तक घर से बाहर रहना पड़ा.  बाद में अपनी इज्जत प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए रिंग शिरोमणि करवायी और फिर धूमधाम से पारंपरिक विवाह कराने का वादा किया. इसके बाद उन्होंने चंचल को उसके पिता के साथ भेज दिया परंतु वहां जाने के बाद वे लोग उसे प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद चंचल और वे फिर से घर से बाहर निकल गए, बाद में दोनों परिवार ने उन्हें मनाया और 4 दिसंबर की तारीख शादी के लिए तय की गई थी.

 राहुल ने बताया कि अपने माता-पिता के घर में चंचल ने खुद की सुरक्षा को लेकर आशंका  का जताई थी, और अब चंचल के फांसी लगाकर खुदकुशी करने की बात कही जा रही है. चंचल के खुदकुशी करने का कोई बहाना नहीं है. हमें लगता है कि चंचल के परिवार वाले अब भी दिल से यह शादी  नहीं करना चाहते थे और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है और खुदकुशी दिखाने के लिए फंदे से शव को लटका दिया है.

 वही मृतका चंचल के पिता बच्चन देव चौहान ने हत्या की घटना से पूरी तरह इनकार किया है. उन्होंने कहा कि पिछली बातों को भूल कर वे लोग अपनी बेटी की शादी की तैयारी कर रहे थे. कार्ड भी छप गए थे और उसे अगले दिन से बांटना था. पंडाल निर्माण को लेकर टेंट का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा था.वे अपनी बेटी के साथ कपड़ा खरीदने भी जाने वाले थे. वे सैलून में बाल कटवा रहे थे तभी उन्हें उनकी पुत्री की आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना मिली.

 वही लड़की के मौत की सूचना पर पहुंचे थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या और फिर इसके लिए दोषी कौन है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image