Daesh NewsDarshAd

पाकिस्तान को हराने के बाद विराट कोहली की चर्चा तेज, प्रेमानंद महाराज का वीडियो वायरल

News Image

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला दुबई में खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने पाक को करारी शिकस्त दी. देशभर में भारत की जीत पर जश्न का माहौल है. वहीं, इस जीत के बाद पावरफुल बैट्समैन विराट कोहली की चर्चा खूब हो रही है. जीत का श्रेय कहीं ना कहीं उन्हें भी दिया जा रहा है. हालांकि, इन तमाम गतिविधियों के बीच प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, इस मैच में विराट कोहली ने लंबे समय से फॉर्म से जूझते रहने के बाद शतक लगाकर भारत को बड़ी जीत दिलाई. इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई प्रकार के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें से एक वीडियो विराट कोहली का संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचने और उनका प्रवचन सुनने का वीडियो है. इसमें प्रेमानंद महाराज विराट कोहली से उनके खेल को उनकी साधना बताते दिखते हैं. याद दिला दें कि, पिछले दिनों विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे थे. दरअसल, विराट कोहली ध्यान लगाने के मामले को लेकर संत प्रेमानंद से सलाह लेने आए थे. 

इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने उन्हें खेल सेवा में अधिक अभ्यास किए जाने की जरूरत बताई थी. पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली अधिक पसीना बहाते देखे गए. उन्होंने अपने खेल पर अधिक ध्यान लगाया. इसका परिणाम उनके वनडे क्रिकेट में 51वें शतक के रूप में सामने आया है. वीडियो में प्रेमानंद महाराज विराट कोहली को लेकर कहते दिखते हैं कि खेल भी इनकी साधना है. अगर वह भगवत प्रीत्यर्थ कर देते हैं तो इनके साथ पूरा भारत जुड़ा हुआ है. अगर यह विजय प्राप्त करते हैं तो भारत का बच्चा-बच्चा आनंदित हो जाता है. इनकी साधना है कि यह अपने अभ्यास में रहे. यही इनका भजन है. अपने अभ्यास को पुष्ट करें. भले वह साधना खेल है, लेकिन इनके विजयी होने पर पूरे भारत को आनंद प्राप्त होता है.

प्रेमानंद महाराज ने आ रही रुकावटों को लेकर कहा कि अगर हम कहीं किसी कारणवश गड़बड़ी कर रहे हैं तो हमें अभ्यास की पुष्टता पर ध्यान देना चाहिए. हमारे अभ्यास में कमी नहीं होनी चाहिए. बीच-बीच में आप भगवत नाम स्मरण कर लें. आपके लिए यही साधना है कि अपने लक्ष्य को अगर हम दृढ़ता से निभाएं. अगर ऐसा करते हैं तो अपनी जगह उन्नति को प्राप्त होंगे. उन्होंने कहा कि, भगवान तक पहुंचने और जुड़ने के कई माध्यम होते हैं. बता दें कि, प्रेमानंद महाराज के इस वीडियो को भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत के बाद खूब शेयर किया जा रहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image