Muzaffarpur :- फर्जी आईपीएस दरोगा और सिपाही के बाद अब बिहार में फर्जी MVI पकड़ाया है, जो गाड़ी में बोर्ड लगाकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था, उसके साथ उसका ड्राइवर भी गिरफ्तार हुआ है.
यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क़ी पुलिस ने किया है.फर्जी एमवीआई के साथ एक चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान MVI का बोर्ड लगी हुई एक गाड़ी भी जब्त की है. बताया जा रहा है कि हाइवे पर गाड़ियों से यह लोग अवैध वसूली कर रहे थे. तभी पुलिस ने दोनों को मौके से पकड़ा.
इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांटी थाना पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि हाइवे पर परिवहन विभाग के नाम पर अवैध तरीके से वाहनों से वसूली की जा रही है, जिसके बाद जिसको कांटी पुलिस दरभंगा मोड़ के पास एमवीआई के जरिए वसूली की शिकायत पर जांच पड़ताल में जुटी तो
देखा कि वहां पिकअप गाड़ी को रोक गया. उसके कागजों की जांच की गई, जिसमें एक व्यक्ति खुद को एमवीआई बता रहा था, जबकि उसके साथ उसका चालक भी था, लेकिन उनके साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था. जिसके बाद पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो फर्जी वाले का खुलासा हो गया. आरोपी ने खुद बताया कि वह नकली एमवीआई है
गिरफ्तार फर्जी एमवीआई राजकुमार प्रसाद सारण जिला के रिवीलगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके साथ गिरफ्तार ड्राइवर भी सारण जिला का ही रहने वाला है.