Patna - ऐसा लगता है कि बिहार में फर्जी पुलिस वालों की बाढ़ आ गई है जमुई में पिछले दिनों एक फर्जी IPS पकड़ा गया था तो चंपारण में फर्जी सिपाही अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ था और अब राजधानी पटना में एक फर्जी दरोगा रावत जमा कर वसूली करते हुए गिरफ्तार हुआ है, जो पिछले 6 महीनों से दरोगा की वर्दी पहनकर विभिन्न मामलों में लोगों को धमकाकर वसूली कर रहा था.
यह मामला राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है. यहां दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला विपिन पासवान फर्जी दरोगा बनकर पिछले छह महीने से लोगों से अवैध वसूली कर रहा था. रविवार को धमकाकर वसूली करने के दौरान कुछ लोगों को इस पर शक हो गया और फिर उसे पकड़ कर पिटाई करने लगे, इसकी जानकारी मिलने के बाद कृष्णा नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ के चंगुल से बचाते हुए हिरासत में लिया.पुलिस ने उसके पास से एक रॉयल इनफील्ड बुलेट बरामद की है, जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा था।
पूछताछ में आरोपी विपिन ने बताया कि वह बिहार पुलिस की भर्ती परीक्षा में कई बार असफल रहा था और इसीलिए उसने फर्जी दरोगा बनने का नाटक किया। उसने अपनी वर्दी जक्कनपुर इलाके के एक दर्जी से सिलवाई थी। पिछले छह महीने से लोगों से अवैध वसूली कर रहा था।
इस मामले में राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी अवध किशोर सिंह ने बताया कि विपिन ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और उसने बताया कि उसने अपनी वर्दी जक्कनपुर इलाके के एक दर्जी से सिलवाई थी। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.