Join Us On WhatsApp

पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति के बाद बेटा भी गया जेल,जानें पूरा मामला..

After husband of former minister Bima Bharti, her son also w

Purnia :- भारी खबर पूर्णिया जिले से है जहां व्यवसाई हत्याकांड में पहले पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति ने कोर्ट में सरेंडर किया और अब उसके बेटे ने भी सरेंडर कर दिया है. पुलिस अब बेटे को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.

 बताते चलें कि पूर्णिया जिले के भवानीपुर में चर्चित हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या हुई थी इस हत्याकांड में पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे राजा कुमार पर शामिल होने को लेकर प्राथमिक की दर्ज की गई थी. पुलिस के दबाव के बाद अवधेश मंडल ने समर्पण कर दिया था लेकिन उनका बेटा राजा कुमार काफी दिनों से फरार चल रहा था इसको लेकर पुलिस ने काफी सख्ती भी दिखाई थी, इसके बाद राजा कुमार ने भी पूर्णिया कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.राजा कुमार पर गोपाल यादुका हत्याकांड में रुपया लेकर शूटर मंगाने का आरोप है.

 

गौरतलब है कि 2 जून 2024 को पूर्णिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल यादुका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्या में शूटरों को रुपए देकर बुलाया गया था और इसमें राजा कुमार का नाम मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया। 25 जून को कोर्ट ने पिता अवधेश मंडल और बेटा राजा कुमार के ख़िलाफ़ वारंट जारी किया था. इस हत्याकांड में पुलिस  संजय भगत, विशाल राय, ब्रजेश कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp