Patna :- खबर राजधानी पटना से है जहां शादी के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, शिकायत के बाद पुलिस ने दुल्हन और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है. इस घटना के बाद दूल्हा दुल्हन और प्रेमी के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र के रहने वाले गुड्डू कुमार की शादी मनेर की टाटा कॉलोनी की ज्योति कुमारी से 8 मई गुरुवार को धूमधाम से हुई थी. शुक्रवार 9 मई को ज्योति अपने ससुराल पहुंची और शनिवार 10 मई को वह अपने प्रेमी विकास को बुलाकर ससुराल से फरार हो गई. दुल्हन के घर से फरार होने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. परिवार के लोग खोजबीन करने लगे.दुल्हन ज्योति कुमारी अपने प्रेमी विकास कुमार के साथ मिली जिसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर विकास की जमकर पिटाई की और मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी. ज्योति के पति गुड्डू कुमार ने विकास पर बहला फुसला कर अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दी है.
वही प्रेमी विकास ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं दोनों ने परिवार को बताए बिना शादी भी कर ली है. परिवार द्वारा जबरदस्ती शादी करने के बाद ज्योति ने खुद उसे फोन करके अपने ससुराल बुलाया था और जब वह वहां पहुंचा तो साथ भागने के लिए बोली, हम दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं. वही ज्योति ने भी अपने प्रेमी की बात का समर्थन करते हुए कहा कि हमारे परिवार वालों ने जबरदस्ती हमारी शादी गुड्डू से कर दी है लेकिन मैं अपने प्रेमी विकास के साथ ही रहना चाहती हूं.
इस संबंध में खाजेकला थानेदार प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया गुड्डू की तरफ से लिखित शिकायत मिली है पुलिस ने दुल्हन ज्योति और उसके प्रेमी विकास को हिरासत में लिया है. ज्योति का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा और कोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.