Khagaria :- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने चाचा और चाची पर खूब बरसे. राजनीतिक और आर्थिक महत्वाकांक्षा के लिए अपने परिवार को अपमानित करने का आरोप लगाया, पैतृक संपत्ति के बंटवारा के बारे में अभिज्ञता जाहिर की.
दरअसल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज अपने पैतृक गांव खगड़िया स्थित शहरबन्नी पहुंचे,जहां ववे अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मिले और उनका कुशल क्षेम जाने।जिसके बाद चिराग मीडिया से बात करते हुए अपने चाचा पशुपति कुमार पारस और चाची पर खूब बरसे।बोले अपनी राजनीतिक और आर्थिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए मेरे चाचा और चाची मेरे परिवार को अपमानित कर रहे हैं।पहले मुझे दिल्ली वाले आवास से निकाला गया।अब मेरी बड़ी मां को पैतृक गांव के आवास से निकाला गया। मेरी चाची अगर बंटवारा करना चाहती हैं तो वो करें।लेकिन ऐसे साझा संपतियों का भी बंटवारा हो जिसका मेरे चाचा ने मुझे अभी तक नहीं बताया हैं।मेरी बड़ी मां को अपमानित करने के लिए घर से समान निकला गया। यह सब जानकर काफी दुख होता है।
बताते चले कि इससे पहले दिल्ली से पटना लौटने पर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए भी उन्होंने अपने चाचा और चाचा के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी.
गौरतलब है कि चिराग पासवान की बड़ी मां राजकुमारी देवी ने आरोप लगाया था कि उनकी दोनों देवरानी ने उनके कमरे से सामान निकाल कर ताला लगा दिया है. उन्होंने चिराग पासवान से गुहार लगाई थी कि वह यहां आकर अपनी पैतृक संपत्ति का बंटवारा कर लें. हालांकि राजकुमारी देवी के आप का पशुपति कुमार पारस और उनकी पार्टी के नेताओं ने खंडन किया था और कहा था कि चिराग पासवान उन्हें बदनाम करने के लिए अपनी बड़ी मां का इस्तेमाल कर रहे हैं. घर से बाहर निकालने जैसी कोई घटना वहां नहीं हुई है. यह मामला थाने तक भी पहुंचा था, जहां राजकुमारी देवी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
बड़ी मां राजकुमारी देवी की गुहार पर आज चिराग पासवान अपने पैतृक गांव पहुंचे और अपने चाचा चाचा पर हमला बोला.
खगड़िया से अनीश की रिपोर्ट