Daesh NewsDarshAd

लोक गायिका देवी की सार्वजनिक रूप से बेज्जती के बाद अब जान से मारने की धमकी , सरकार और पुलिस मौन..

News Image

Patna- बिहार की लोग गायिका देवी भाजपा समर्थित हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर है, पहले महात्मा गांधी के भजन को गाने पर उनका विरोध किया गया और आप जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

 इस संबंध में  देवी ने बताया की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके उन्हें कहा गया है... देवी तुम सुधर जाओ नहीं तो तुम्हे भी गाँधी जी के पास पहुंचा दिया जायेगा. देवी इन दिनों कार्यक्रम के सिलसिले मे बिहार से बाहर है. इस धमकी से देवी और उनके परिवार डरा सहमा हुआ है.

 बता दे की पटना के बापू सभागार मे 25 दिसंबर को अटल जयंती के एक कार्यक्रम मे देवी द्वारा गाँधी जी के भजन रघुपति राघव राजा राम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम " गाने को लेकर हिन्दू संघटन के लोगो ने विरोध किया था और फिर देवी को माफ़ी मांगनी पड़ी थी. देवी से जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाया गया था.यह कार्यक्रम पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें डिप्टी सीएम से लेकर भाजपा कोटे के कई मंत्री और नेता शामिल थे, प्रशासनिक रूप से लोग गाय का देवी का विरोध किए जाने वाले के खिलाफ इन नेताओं ने कोई कदम नहीं उठाया यही वजह है कि अब ऐसे तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और सीधे-सीधे हत्या की धमकी दे रहे हैं.

 इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने कड़ा एतराज जताया था. लालू प्रसाद यादव ने खुद कहा था कि बीजेपी और उनके संगठन के लोग महात्मा गांधी और देवी के रूप में आधी आबादी का अपमान कर रहे हैं, और पार्टी के बड़े नेता परोक्ष रूप से इनका समर्थन कर रहे हैं. इस मामले को लेकर राजद आज धरना प्रदर्शन भी कर रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image