Join Us On WhatsApp

अपार जन समर्थन मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने मां-पिता का लिया आशीर्वाद, देखें तस्वीर...

After receiving immense public support, Chief Minister Heman

Ranchi - झारखंड विधानसभा चुनाव में अपार जन समर्थन मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिबू सोरेन और अपनी मां का आशीर्वाद लिया. इस दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा की विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रही और उन्होंने भी अपने सास और ससुर का आशीर्वाद लिया. मां ने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का मुंह मीठा कराया.

 मां पिता का आशीर्वाद लेने के बाद हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर ते हुए लिखा करते हुए लिखा -


आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां का संघर्ष एवं आशीर्वाद हमारी ताकत है.....


अब और मजबूती के साथ झारखण्ड के हक-अधिकार के लिए काम होगा।


जय झारखण्ड!

जय जय झारखण्ड!



 बताते चलें कि इस विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन,भाई बसंत सोरेन को जीत मिली है, पर JMM  छोड़कर बीजेपी में गई भाभी सीता सोरेन को हार का सामना करना पड़ा है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp