Desk - रिटायर होने के बाद एक दरोगा सेक्स रैकेट का धंधा चलाने लगे.. इसका खुलासा अब हो गया है पुलिस ने उन्हें सेक्स रैकेट से जुड़ी दो महिलाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का है, जहां
मोतिहारी पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. गोपालपुर में एक रिटायर्ड दारोगा एसएन शर्मा के घर में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था.पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि सेक्स रैकेट का संचालन रिटायर्ड दारोगा एसएन शर्मा करता है. इसके बाद पुलिस ने रिटायर्ड दरोगा को भी गिरफ्तार कर लिया. दरोगा के मोबाइल में कई लड़की और महिलाओं के फोटो मिले हैं, जिन्हें ग्राहकों को पसंद करने के लिए दिखाया जाता था.रिटायर दरोगा पहले खुद उसी थाने में पदस्थापित रहा है , जहां के हाजत में उसे बंद रखा गया है.
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रिटायर्ड दारोगा और दो महिला को संदिग्ध स्थिति में पाया गया. इनके पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं. तीनों पर मोतिहारी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है.