Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दहेज लेने के बाद टालमटोल कर रहा था लड़का,शादी के लिए बात करने गई लड़की और उसकी मां को दे दिया जहर!

After taking dowry, the boy's family poisoned the girl and h

Gopalganj :- दहेज की राशि लेने के बाद भी लड़के पक्ष द्वारा शादी को लगातार टालमटोल किया जा रहा था, इससे परेशान लड़की और उसकी मां लड़के के परिवार वालों से आरजू विनती करने गई थी, लेकिन अब दोनों का शव बरामद हुआ है, दोनों की जहर की वजह से मौत हुई है, परिजनों ने  लड़के के परिवार वालों पर जहर देने का आरोप लगाया है.

 दिल को दहला देने वाली ये घटना गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर मठिया दयाराम गांव की है.मृतक दोनों मां- बेटी पश्चिम चंपारण के ठकरहा थाना क्षेत्र के मलाही टोला निवासी मंतोष कुमार की पत्नी मीरा देवी और उनकी पुत्री काजल कुमारी है. मां बेटी की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
परिजनों का आरोप है कि काजल कुमारी की शादी गोपालगंज के नेचुआ जलालपुर निवासी हरेंद्र मिश्रा के पुत्र सूरज मिश्रा युवक से तय हुई थी.चार साल से शादी के लिए आश्वासन दिया जा रहा था और दहेज में पैसे की मांग की जा रही थी.एलआईसी और लोन पर पैसे उठाकर दिया गया था. परिजनों का आरोप है कि लड़के के परिवार की ओर से शादी की बात करने के लिए बुलाया गया था और  मां-बेटी को धोखे से जहर दे दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं कई लोग खुद से जहर पीकर सुसाइड करने की भी बात कर रहे हैं.

वहीं कुचायकोट थाने की पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों मां बेटी की मौत कैसे हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.


गोपालगंज से एसके श्रीवास्तव की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp