Ranchi - चौथी बार झारखंड का मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है और डीजीपी समेत कई अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्शन कमीशन द्वारा हटाए गए पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता को एक बार फिर से जिम्मेवारी दी गई है. वही 21 अक्टूबर को चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए डीजीपी अजय कुमार सिंह को दूसरे विभाग में भेजा गया है.
सीएम हेमंत सोरेन ने आईएएस मंजूनाथ भजंत्री को दोबारा रांची के डीसी की जिम्मेदारी दी है. 15 अक्टूबर 2024 को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के ठीक पहले उनका तबादला कर दिया गया था. वही देवघर के एसपी पद पर अजीत पिता धूम धूम की फिर से वापसी हुई है उन्हें भी चुनाव आयोग द्वारा हटाया गया था. इसके साथ ही कई अन्य इस और आईपीएस अधिकारियों को अन्य जिम्मेदारी दी गई है.