Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया, जानें डिटेल..

After the Pahalgam attack, India took another tough step aga

Desk:- पहलगाम हमले के बाद देशभर में आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग लगातार हो रही है, इस बीच भारत सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है. एयर स्पेस के बाद अब भारत ने पाकिस्तान से सभी तरह के आयात और निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिए हैं जिसके बाद पाकिस्तान पर इसका खासा असर पड़ने वाला है. 

 भारतीय वाणिज्य मंत्रालय ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी किया गया है. इस अधिसूचना के अनुसार विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 में इस संबंध में एक प्रावधान जोड़ा गया है. साथ ही कहा गया है कि अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से आने वाले या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या निर्यात पर प्रतिबंध लगाया जाता है.’


बताते चलें कि पहलगाम हमले के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित सुरक्षा मामले की कैबिनेट ने पांच तरह के फैसले लिए थे जिसमें  सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया. देश में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजने का फैसला किया. अभी हाल ही में 23 में तक  पाकिस्तान के लिए भारतीय एयर स्पेस के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp