Join Us On WhatsApp
BISTRO57

गया में शादी के बाद दुल्हन की विदाई के 3 घंटे बाद पिता की निकली अर्थी..

After the bride's departure in Gaya, the father's funeral pr

Gaya : शादी के बाद दुल्हन की विदाई के 3 घंटे बाद ही उसके पिता की मौत हो गई, इसके बाद परिवार  में मातम छा गया.

 यह घटना बोधगया के जैतिया गांव की है.जानकारी के मुताबिक बेटी की शादी में खुश दिख रहे पिता ने पूरे रीति-रिवाजों को बेहतर तरीके से निभाया. जैतिया गांव के रहने वाले सिद्धनाथ सिंह की बेटी नेहा कुमारी की शादी नालंदा जिले के देवधा गांव निवासी गौरव कुमार के साथ रविवार की रात पूरे उत्साह और रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी.घर में शादी की शहनाइयों की गूंज थी, हर कोई खुश था। दुल्हन के पिता भी अपनी बेटी की शादी में पूरे गर्व के साथ शादी समारोह के हर रस्म में व्यस्त थे। रविवार की मध्य रात्रि के बाद कन्या दान हुआ पिता ने बेटी को सोमवार सुबह हंसी-खुशी विदा किया, लेकिन बेटी की विदाई के बाद उनके सीने में दर्द होने लगा।

बताया जा रहा है कि कुछ रस्में निभाई जा रही थी। इसी दौरान आखिर में समधी मिलन हो रहा था, तभी सिद्धनाथ सिंह को सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कुछ देर पहले जिस घर के बाहर ढोल-नगाड़े बजे थे, चंद घंटे बाद वहां मातमी सन्नाटा छा गया। बेटी की डोली निकलने के तीन घंटे बाद पीछे से पिता की अर्थी निकली। शादी का माहौल शोक में बदल गया।

 गया से मनीष की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp