Daesh NewsDarshAd

महिला मरीज की मौत के बाद बांका के क्लीनिक में जमकर बवाल, डॉक्टर ने उठा ली लाठी..

News Image

Banka :- डिलीवरी के दौरान महिला की मौत के बाद पर जनों ने काफी बवाल काटा, क्लीनिक में तोड़ फोड़ 4 के साथ ही डॉक्टर को बंधक बनाकर पीटा.

यह घटना बांका जिला के अमरपुर की है.डिलीवरी के दौरान महिला की मौत के बाद परिजन उग्र हो गए, इसके बाद डॉक्टर ने परिजनों पर हमला करना शुरू कर दिया। उसके बाद  परिजनों ने भी निजी क्लिनिक के डॉक्टर को बंधक बनाकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घटना में दो लोग घायल हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के लिए 80 हजार रुपए की मांग की थी। मजबूरी में परिजनों ने सोने की चेन गिरवी रखकर 40 हजार रुपए दिए, बावजूद इसके महिला की जान नहीं बच सकी। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर हत्या का केस दर्ज करने और क्लिनिक को हमेशा के लिए बंद करने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। डॉक्टर को बंधक बनाकर घंटों हंगामा किया गया।

 सूचना के बाद अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराने की कोशिश की। करीब चार घंटे के बाद हालात काबू में आए।मृतका की पहचान अमरपुर के महादेपुर निवासी गुड़िया शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि डिलीवरी के लिए गुड़िया को पहले अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से डॉक्टरों ने उसे निजी क्लिनिक में इलाज कराने की सलाह दी। इसके बाद परिजन उसे अमरपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर सुरेश प्रसाद और उनकी पत्नी डॉ. नीलम कुमारी के क्लिनिक में ले गए। इलाज शुरू करने से पहले डॉक्टर ने 80 हजार रुपए की मांग की। परिजनों ने सोने की चेन गिरवी रखकर 40 हजार रुपए का इंतजाम किया। डॉक्टर ने इलाज के दौरान जान बचाने का भरोसा भी दिया था, लेकिन महज दो घंटे में ऑपरेशन थिएटर में गुड़िया की मौत हो गई।

 इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू किया.हंगामे के दौरान डॉक्टर सुरेश प्रसाद खुद लाठी लेकर परिजनों पर टूट पड़े। इसके बाद माहौल और गरम हो गया। गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बेकाबू भीड़ ने महिला डॉक्टर नीलम कुमारी को क्लिनिक के एक हिस्से में ग्रिल के भीतर बंद कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। इधर, परिजनों ने क्लिनिक के अंदर जमकर तोड़फोड़ की। ऑपरेशन थिएटर और ऑफिस को भी भारी नुकसान पहुंचाया।

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image