Daesh NewsDarshAd

भागलपुर में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा और तोड़फोड़..

News Image

Bhagalpur:- इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुआ.
यह मामला भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर हरिजन टोला का है, जहां डॉ  सहदेव प्रसाद नामक क्लीनिक में बुखार से पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक में तोड़ फोड कर  डॉक्टर पर ग़लत सुई देकर मारने का आरोप लगा कर हंगामा मचा दिया.हंगामा की सूचना पर मधुसुदनपुर थाने की पुलिस पहुंचकर डॉक्टर को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक महिला की पहचान मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के सरोख निवासी मिथुन कुमार सिंह की पत्नी अनीता देवी के रुप में की गई है, वहीं मृतक महिला के पति ने बताया कि पत्नी बुखार से पीड़ित थी. नूरपुर हरिजन टोला स्थित सहदेव प्रसाद क्लीनिक में लाया गया जहां डॉक्टर आशीष कुमार ने गलत सुई लगा दी और आधे घंटे के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं तब उनका भरण पोषण कैसे होगा वही डॉक्टर आशीष ने बताया कि पेशेंट सुबह हमारे क्लीनिक पर बुखार से पीड़ित महिला आई  और वह पहले से ही कुछ दवाई खा कर आई थीं, बुखार से ज्यादा पीड़ित रहने के कारण मैने igjon और dexona दवाई मिला कर दिया और दवाई रिएक्शन कर जाने के कारण कुछ देर में महिला की मौत हो गई. वह पुलिस सब पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image