Supaul :- इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर सुपौल सदर अस्पताल में एक मरीज के परिजनों ने जमकर बवाल काटा, मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हंगामा को शांत कराया.
घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 निवासी मो अब्दुल बारीक के पेट मे अचानक दर्द होने की शिकायत के बाद उसे देर शाम इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। आरोप है कि सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने खुद मरीज को देखने के बजाय पारा मेडिकल के छात्रों से मरीज का इलाज करवाया। जिसके कुछ ही देर बाद मरीज को डॉक्टर द्वारा रेफर कर दिया गया। इस बीच मरीज मो अब्दुल बारीक ने दम तोड़ दिया।
इस मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में खूब हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर सदर पुलिस और सदर CO सदर अस्पताल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को सामुचित आश्वासन देने के बाद मामला को शांत करवाया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
रिपोर्ट- अमरेश कुमार, सुपौल