Dipawali :- अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार ऐतिहासिक दीपोत्सव का आयोजन दीपावली के मौके पर किया जा रहा है. अयोध्या के सरयू नदी के तट के 55 घाटों पर 25 लाख से अधिक दीपों को प्रज्वलित करने की तैयारी की गई है. इस दीपोत्सव में 30 हजार वॉलिंटियर्स शामिल हो रहे हैं, इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में रिकॉर्ड कराया जा रहा है. दीपावली से एक दिन पहले आज इस विशेष दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
शाम के दीपोत्सव से पहले आज सुबह में शोभा यात्रा से ही कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. राम कथा पार्क में विशेष आयोजन किया गया है जहां प्रदर्शनी और शोभा यात्रा निकल जा रही है, यहां हेलीपैड भी बनाया गया है,
इसमें शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री का रामकथा पार्क हेलीपैड पर आगमन दोपहर में होगा। सीएम यहां पर प्रदर्शनी और शोभायात्रा का अवलोकन करेंगे। श्रीराम और सीता के स्वरूपों का रामकथा पार्क हेलीपैड पर आगमन होगा।हेलीपैड स्थल के पास बने मंच पर भरत मिलाप और श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान व वशिष्ठ मुनि के प्रतिरूपों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। श्रीराम व सीता के स्वरूप रथ पर बैठकर हेलीपैड स्थल से रामकथा पार्क में स्थित मंच पर आसन ग्रहण करेंगे। इसके बाद श्रीराम सीता के स्वरूपों की पूजा, आरती व श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक होगा।
शाम 6 बजे के बाद सरयू आरती का आयोजन होगा और फिर 6:25 से 7.25 के बीच दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें 25 लाख से ज्यादा दीप जलाए जाएंगे.