Nawada :- 2 माह बाद शादी होने थी.इसके लिए सारी तैयारी की जा रही थी लेकिन दूल्हा बनने से पहले ही युवक हादसे का शिकार हो गया. बाइक से जाने के दौरान तेज रफ्तार यात्री बस ने उसे कुचल दिया. इससे पहले उसके बड़े भाई की भी सड़क हादसे में ही मौत हुई थी.
यह हादसा नवादा जमुई पथ के स्टेट हाइवे से जुड़ा है जहां मड़हल मोड पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. बताया जाता है कि कौवाकोल से तेज रफ्तार में आ रही पांडव बस विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक चालक को बुरी तरह रौंदते हुए भागने लगी जिसके बाद बस 33हजार वोल्ट प्रवाहित विद्युत तार के पोल से जा टकराते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया.
बाइक सवार की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की. लोगों की शिकायत है कि पांडव बस के चालक की लापरवाही से आए दिन सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रही है ।
मृतक की पहचान बड़की मड़हल के हरे राम चौहान के पुत्र प्रहलाद चौहान के रूप में की गई है. मृतक की मां आशा कार्यकर्ता हैं इससे पूर्व भी इनके बड़े पुत्र की मौत वारिसलीगंज में सड़क दुर्घटना में हो गई थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत सप्ताह मृतक की शादी तय हुई थी दो माह बाद विवाह का रस्म पूरा होना था इसके पूर्व ही युवक काल के गाल में समा गया मृतक पकरीबरावां में डीजे का दुकान चलाता था वह अपनी दुकान खोलने घर से चला था तभी सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ । ईधर जवान बेटे की मौत की खबर जैसे ही परिवार के लोगों को मिली परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिए जिसके बाद मां कौशल्या देवी एवं पिता हरेराम चौहान के करुण चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया.
नवादा से हिमांशु की रिपोर्ट