Munger:- मुंगेर के मुफ्फसिल थाना के नंदलालपुर में ASI संतोष कुमार सिंह की निर्मम हत्या के बाद फिर से पुलिस की टीम पर हमला हुआ है जिसमें कई जवान घायल हुए हैं यह घटना मुंगेर जिले के ही हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के फसियाबाद गांव के दुर्गा मंदिर के समीप हुई है.
छिनतई के आरोपी को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए जाने की सूचना पर पहुंची हवेली खड़गपुर पुलिस की 112 गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची थी तभी भीड़ द्वारा हमला कर दिया,जिसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जिसमें एक जवान गंभीर है.
मिली जानकारी के अनुसार खैरा रमनकाबाद मार्ग पर गोविंद कुमार से मारपीट कर मोबाइल छिनतई की घटना में शामिल दो युवक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर सामुदायिक भवन में रखा था और इसकी सूचना खड़गपुर पुलिस की 112 गश्ती गाड़ी को दिया। सूचना पर 112 गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंचकर छिनतई की घटना में शामिल युवक को जब हवेली खड़गपुर थाना लाने का प्रयास करने लगी तो ग्रामीण दोनों आरोपी को थाना ले जाने से मना कर गश्ती गाड़ी पर पत्थरों से हमला कर दिया। पत्थरबाजी होते ही गश्ती गाड़ी में जवानों में अफरातफरी मच गई। पत्थरबाजी मे तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए जिसमें एक जवान बबलू रजक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया।.
इधर गश्ती गाड़ी पर हमला की सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर पुलिस के साथ समीप के गंगटा और टेटियाबंबर थाना के लगभग एक दर्जन वाहन फासियाबाद दास टोला पहुंचकर पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले 24 लोगों को गिरफ्तार किया। इधर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना में जो भी शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
वही इस मामले में मुंगेर एसपी ने कहा 28 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. 3 महिला सहित 24 को गिरफ्तार किया गया
मुंगेर से मनीष की रिपोर्ट