Join Us On WhatsApp

वीडियो वायरल होने के बाद कटिहार एसपी ने दरोगा से लेकर ड्राइवर तक को निलंबित किया..

After the video went viral, Katihar SP suspended everyone fr

Katihar :- महज प्रणाम करने पर युवक की निर्मम पिटाई करने वाले दरोगा से लेकर चौकीदार और ड्राइवर तक पर कार्रवाई हुई है. कटिहार के एसपी ने इन सभी को एक साथ निलंबित कर दिया  है.

जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के छोआर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी अनिल बास्की की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद कटिहार एसपी वैभब शर्मा ने डीआईजी के निर्देश र्देश पर पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर दी है।


 इस संबंध में खुद एसपी वैभब शर्मा ने बताया कि  वायरल वीडियो में स्पष्ट ज्ञात हो रहा है कि गस्ती के दौरान पुलिस कर्मियों के द्वारा एक युवक को बुरी तरह से लाठी से पीटा जा रहा है. उक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा इस प्रकार से किए गए कार्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है तथा उनके कर्तव्य प्रतीक घोर लापरवाही मनमानी पान एवं आरोग्य पुलिस पदाधिकारी होने का घोतक है।


उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष से पूछने पर बताया गया कि 26 फरवरी को संध्या गस्ती में पोठिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक केदार प्रसाद यादव एव सशस्त्र बल के रूप में महिला सिपाही प्रीति कुमारी, दो गृहरक्षकों सिकंदर राय,राजकिशोर महतो तथा प्राइवेट चालक बमबम कुमार ड्यूटी पे थे। सहायक अवर निरीक्षक केदार प्रसाद यादव,महिला सिपाही प्रीति कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एव गृहरक्षक सिकंदर महतो एव राजकिशोर महतो को एक साल के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वही पोठिया थाना के गाड़ी चालक बम्बम कुमार एवं दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश  दी गई है।इस मामले पर एसडीपीओ कोढ़ा धर्मेंद्र कुमार को मामले की जांच के लिए कहा गया है.

कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp