Daesh NewsDarshAd

वीडियो वायरल होने के बाद मधेपुरा ADM शिशिर कुमार मिश्रा के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र संगठन..

News Image

Madhepura -मधेपुरा एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा द्वारा बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. एटीएम पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज विभिन्न संगठनों के नेता सड़कों पर उतरे और एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा का पुतला दहन कर कार्रवाई की मांग की.

 

 बताते चले मधेपुरा के बीएनएमयू स्टेडियम में कई छात्र बेडमिंटन खेल रहे थे उस वक्त मधेपुरा ADM शिशिर कुमार मिश्रा गुजर रहे थे. वे भी छात्रों के बीच पहुंच गए और खुद बैडमिंटन खेलने की इच्छा जाताई तो छात्रों ने कहा कि  हमलोग बहुत समय से खेल रहे हैं.अब थक चुके हैं। काफी दबाव से अंतिम में ADM के कहने पर छात्र बेडमिंटन खेलने के लिए शुरू किया फिर छात्र खेल को बंद करना चाह रहे थे, इससे नाराज होकर ADM शिशिर कुमार मिश्रा अचानक छात्रों को बेहरमी से पिटाई करने लगे. इस टी का वीडियो बनाकर एक छात्र ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

 सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से शिशिर कुमार मिश्रा के खिलाफ बयान बाजी तेज हो गई है. मधेपुरा बस स्टैंड पर सैकड़ों छात्र संगठन के लोगों ने ADM के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया. छात्र जिलाध्यक्ष  निखिल यादव ने कहा है। इन दिनों अफसरशाही बढ़ता जा रहा है.अभी तक ADM के ऊपर कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए हम लोग सड़क पर उतरकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


 मधेपुरा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image