पटना: बिहार में महज कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होना है और ऐसे में पक्ष विपक्ष दोनों ही घोषणाओं की झड़ी लगा रहा है। एक तरफ सत्ता पक्ष घोषणा करने के बाद योजनाओं को कैबिनेट से हरी झंडी भी दिखा रहा है तो दूसरी तरफ विपक्ष अपनी सरकार आने पर योजनाओं को लागू करने की बात कर रहा। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राज्य की महिलाएं और युवाओं को लेकर घोषणाएं कर रहे हैं और उन घोषणाओं को कैबिनेट से हरी झंडी दे कर धरातल पर भी उतार रहे हैं। एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं और छात्रों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने वाले छात्रों को अब ब्याज नहीं देना होगा साथ ही ऋण वापसी के समय को भी बढ़ा दिया है।
सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि 'बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा ऋण सामान्य आवेदक को 04 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेन्डर आवेदक को मात्र 01 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है। मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी।
यह भी पढ़ें - '2005 के पहले ऐसा होता था क्या?', बिहार अधिकार यात्रा से पहले तेजस्वी ने सीएम पर कसा तंज कहा....
साथ ही 02 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (05 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (07 वर्ष) में तथा 02 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (07 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है। हमलोगों का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाने वाली शिक्षा ऋण में दी जाने वाली इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।
यह भी पढ़ें - हमारी सरकार बनने पर बिहार में हुआ विकास, पीएम ने इसे दी रफ़्तार, पूर्णिया में सीएम नीतीश ने...