Patna : बिहार राज्य को प्रदूषण मुक्त रखने एवं आम जनों की सुविधा हेतु बुडको को द्वारा निरंतर निर्माण कार्य किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में आम नागरिकों को अगस्त से 21 नए विद्युत शवदाह गृह की सुविधा मिलने लगेगी। गौरतलब है कि, ( बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम ) बुडको द्वारा पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों में आधुनिक शवदाह गृह का निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है। अगस्त तक 21 शवदाह गृह का निर्माण पूरा किया जाएगा और आम जनों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि इन सभी शवदाह गृह में विद्युत एवं पारंपरिक दोनों प्रकार के शवदाह गृह तैयार किये गये है।
पटना में बांस घाट के पास 89.40 करोड़ की लागत से आधुनिक शवदाह गृह तैयार किया जा रहा है। यह भी अपने निर्माण के अंतिम चरण में है। इसके साथ ही उत्तरी बिहार में 13 एवं दक्षिणी बिहार के 7 जिलों में आधुनिक विद्युत शवदाह गृह भी युद्ध स्तर पर तैयार किये जा रहे है।
अगस्त में निर्माण होने वाले शवदाह गृह के जिले
उत्तर बिहार
दक्षिण बिहार
गौरतलब है कि, बिहार में बुडको द्वारा कुल 40 विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 21 शवदाह गृह अपने अंतिम रूप में है। बुडको प्रबंध निदेशक श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा निरंतर इन कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन पदाधिकारी को भी VC के द्वारा भी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया जा चुका है। जिससे गुणवत्ता एवं कार्य में तेजी रहे। पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन प्रबंध निदेशक को कार्य की प्रगति रिपोर्ट भी सौंपी जाती है।