Join Us On WhatsApp

नए साल की पार्टी से पहले तस्करों पर वार, हाईवे पर पकड़ी गई शराब की खेप

नववर्ष से पहले कैमूर में एक्साइज विभाग की सख्ती देखने को मिली। NH-19 पर वाहन जांच के दौरान कार के CNG टैंक और एक ऑटो से भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई, साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

Ahead of the New Year's Eve party, smugglers were attacked a
नए साल की पार्टी से पहले तस्करों पर वार, हाईवे पर पकड़ी गई शराब की खेप- फोटो : Darsh News

कैमूर: नववर्ष को लेकर अवैध शराब के खिलाफ एक्साइज विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहा है। NH-19 पर सघन वाहन जांच के दौरान एक्साइज विभाग ने एक कार के CNG टैंक और एक ऑटो से भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, शराब तस्कर कार के CNG टैंक में गैस की जगह अवैध रूप से अंग्रेजी शराब छिपाकर उत्तर प्रदेश से बिहार ले जा रहे थे। जांच के दौरान जब कार को रोका गया और गहराई से तलाशी ली गई, तो CNG टैंक से शराब बरामद हुई। कार में सवार दोनों तस्करों की पहचान पटना के राम कृष्णा नगर और मीठापुर इलाके के रहने वालों के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: घर को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग, CCTV में कैद वारदात

इसी दौरान एक ऑटो को भी रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से देसी शराब बरामद की गई। ऑटो चालक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि उसकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। इस मामले में उत्पाद विभाग के पदाधिकारी गुंजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गौतम कुमार के निर्देश पर नववर्ष को ध्यान में रखते हुए NH-19 पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के तहत यह सफलता मिली है। दोनों वाहनों से बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। शराब की सटीक मात्रा की जांच की जा रही है। एक्साइज विभाग ने अवैध शराब और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पटना साहिब में ऐतिहासिक उत्सव की शुरुआत, 359वें प्रकाश पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp