Join Us On WhatsApp

Air India Flight: टर्बुलेंस में फंसी Air India की फ्लाइट, हवा में लगे झटके, यात्रियों में मचा हड़कंप...

Air India Flight: Turbulence mein phansi Air India ki flight

Patna : एकबार फिर से आसमान में Air India के यात्रियों की सांसे थम गई। आपको बता दें कि, दिल्ली से पटना आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 407 टर्बुलेंस में फंस गया। विमान में सवार करीब 171 यात्रियों में हड़कंप मच गया। सब कुछ सही था, लोग मस्ती में बैठे थे और बच्चे मुस्कुरा रहे थे, लेकिन अचानक जोरदार झटका लगा। टर्बुलेंस इतना भीषण था कि, सीट पर रखा बैग हवा में उछल कर नीचे गिर गया। इतन ही नहीं जलपान की ट्रे तक पलट गई। कुछ यात्रियों ने तो डर के कारण चिल्लाना शुरू कर दिया। हालांकि, पायलट की सूझबूझ और धैर्य ने जान बचा ली। खतरनाक टर्बुलेंस से जूझते हुए उन्होंने फ्लाइट को सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया। फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग होते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली।



पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp