Patna :- एक मुश्त 36 करोड़ लेने के बाद ऐश्वर्या राय अपने पति तेज प्रताप यादव से अपना संबंध पूरी तरह से खत्म कर लेगी. यह बातें ऐश्वर्या राय के वकील ने पटना हाईकोर्ट में कहीं है. बताते चलें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और चंद्रीका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की की शादी 2018 में हुई थी, और 1 साल बाद ही ऐश्वर्या ने अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाई थी. दोनों के बीच तलाक का मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा है. इस बीच पटना हाई कोर्ट ने भी इस मामले की सुनवाई की.
जस्टिस अरुण कुमार झा ने केस की सुनवाई की, जिसमें ऐश्वर्या राय की ओर से अभिनव श्रीवास्तव और नीलांजन चटर्जी कोर्ट में मौजूद थे, दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव के वकील जगन्नाथ सिंह ने पैरवी की.बहस के दौरान जब जज ने ऐश्वर्या राय के वकील से पूछा कि आपलोगों की तरफ से फाइनल सेटलमेंट के लिए कितने रुपए मांगे गए? इस पर तेजप्रताप यादव के वकील ने कहा कि 'एकमुश्त 36 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, यह डिमांड दोनों परिवार के बीच सेटलमेंट के वक्त हुई थी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 सप्ताह के बाद की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2024 में दोनों परिवार की बैठक पटना के बड़े होटल में हुई थी, जिसमें ऐश्वर्या की तरफ 36 करोड़ रुपए की डिमांड रखी गई। इस डिमांड पर तेजप्रताप यादव तैयार नहीं हैं, पर ऐश्ववर्या राय इससे कम पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं है. यही वजह है कि जब फैमिली कोर्ट ने 22000 महीना गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया, तो ऐश्वर्या राय इस आदेश के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. वह खुद के लिए राबड़ी देवी आवास जैसा घर चाहती हैं। उनकी एक कार, ड्राइवर और नौकर की भी डिमांड है। साथ ही हर महीने खर्चे के लिए डेढ़ लाख रुपए भी चाहती हैं। पटना के पॉश इलाका एसके पुरी में घर चाहती हैं। फैमिली कोर्ट में वे यह डिमांड पहली ही रख चुकी हैं।