Jamui : इन दोनों जमुई में प्रेम विवाह का अद्भुत मामला सामने लगातार आ रहा है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो कभी चाची-भतीजे के साथ तो कभी शिक्षक-छात्रा के साथ और मामी-भांजे के साथ शादी का मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा था। लेकिन, अब ताजा मामला जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के पूर्वीगुगुलडीह पंचायत के छेदलाही गांव के एक पांच बच्चे की मां ने अपने प्रेमी के साथ गांव के ग्रामीणों के बीच शादी रचा ली है।
छेदलाही गांव निवासी रोहित तांती की पत्नी मालती देवी का बरहट थाना क्षेत्र के गूगूलडीह निवासी ललन शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा से पिछले 6 महीने से छेदलाही गांव के मालती देवी प्रेम प्रसंग चल रहा था।राहुल शर्मा अपने प्रेमिका मालती से मिलने से छेदलाही गांव आया तो ग्रामीणों ने दोनों को शादी कर दिया।
वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि, हम दोनों पिछले 6 महीने से एक दूसरे से बातचीत और मिलना जुलना कर रहे हैं। हम दोनों एक दूसरे के साथ रहने का कसम खाया है। इस शादी का गवाह पूरे गांव के ग्रामीणों बने और दोनों प्रेमी जोड़े को लिखित आवेदन पर एक दूसरे से हस्ताक्षर करके प्रेमी के घर भेज दिया। वहीं इस शादी का चर्चा पूरे पंचायत में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट