Daesh NewsDarshAd

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका..

News Image

Desk:- दिल्ली विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी की बढ़त बनी हुई है वहीं उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जोरदार झटका लगा है. यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद लगातार पीछे रहे हैं और बीजेपी के प्रत्याशी ने चंद्रभान पासवान ने 25000 से ज्यादा मतों से बढ़त बना ली है यानी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की हार लगभग तय मानी जा रही है. इस सीट पर दोनों दलों के नेताओं ने पूरी मेहनत की थी. योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने खुद अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था.

 बताते चलें कि मिल्कीपुर की सीट लोकसभा चुनाव के दौरान खाली हुई थी. यहां के विधायक अवधेश प्रसाद फैजाबाद लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. इस चुनाव को लेकर भाजपा की काफी फजीहत हुई थी क्योंकि जिस अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने में बीजेपी ने एड़ी चोटी लगाई थी. इस इलाके से बीजेपी की प्रत्याशी की लोकसभा चुनाव में हार हो गई थी अब इस विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज करके कहीं कहीं उस घाव पर मरहम लगाने की कोशिश की है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image