बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा बीपीएससी द्वारा आयोजित 70वी पीटी की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 7 दिनों से सत्याग्रह आंदोलन बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा है। इस सत्याग्रह आंदोलन में लगातार विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को समर्थन किया जा रहा है और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रकट विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा देखी जा रही है। मंगलवार को बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बीपीएससी के धरनारत अभ्यर्थियों के मांगों के समर्थन में उनसे मिलने गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पहुंचे।धरना स्थल पर पहुंचकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बीपीएससी के अभ्यर्थियों के जायज मांगों का कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है और सरकार से ये मांग करती है कि इनकी मांगों पर विचार करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलनरत अभ्यर्थियों के मांगों को अपने नेता राहुल गांधी तक पहुंचाएंगें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्राथमिकी का हम विरोध करते हैं क्योंकि परीक्षार्थियों को कंफ्यूजन में डालकर उनको मजबूर कर दिया गया था। इसलिए उनके ऊपर लादे गए मुकदमे और परीक्षार्थियों को परेशान करना बंद करना होगा अन्यथा कांग्रेस पार्टी पूरी मुस्तैदी से अभ्यर्थियों के पक्ष में आंदोलन को तैयार है।प्रदेश कांग्रेसअध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों ने सदन चलने ही नहीं दिया वरना मैं इस सवाल को देश के उच्च सदन में उठाने की तैयारी में था लेकिन आप सभी ने देखा कि किस तरीके से सत्ता पक्ष ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करने का कुत्सित प्रयास किया।