भाजपा सांसदों के द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ,अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत इंडिया ब्लॉक के कई वरिष्ठ सांसदों को गुंडागर्दी के बल पर संसद भवन में नहीं घुसने देने की घटना की बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने घोर निंदा की है।उन्होंने कहा है कि यह लोकतंत्र पर भाजपा के कुत्सित तानाशाही मानसिकता का कुठाराघात है। भाजपा के सांसद पीएम मोदी तथा गृह मंत्री शाह के इशारे पर लोकतंत्र तथा संविधान का गला घोंटना चाहते हैं।आज जो भी संसद भवन में घटित हुआ वह किसी भी लहजे में लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत उचित नहीं माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं एक तरफ तो भाजपा के सांसद लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन परिसर में विपक्षी सांसदों के साथ हिंसा तथा मारपीट पर उतारू हो गए। उन्हें बलपूर्वक संसद भवन में घुसने नहीं दिया।हद तो यह हो गए कि इतना सब करने के बावजूद भाजपा के सांसद पूर्ण बेशर्म राजनीतिक शैली का सहारा लेते हुए उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत को चरितार्थ करते हुए आरोप भी कांग्रेस के सांसदों पर लगा रहे हैं।बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज संसद सत्र के दौरान जब इंडिया ब्लॉक के सांसद राहुल गांधी तथा मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में गृह मंत्री के खिलाफ अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन करने के उपरांत मकर द्वार से संसद भवन की ओर जा रहे थे।तो भाजपा के सांसदों ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत उन पर हमला किया। इस घटना में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घुटने में चोट आई है।उनके घुटने का हाल में ही सर्जरी हुआ था। इंडिया ब्लॉक के कई अन्य सांसदों को भी इस धक्का मुक्के में हल्की चोटें पहुंची है। उन्होंने कहा की संसद में विपक्ष को खामोश नहीं कर पाने से कुंठित भाजपाई सांसदों ने संसद भवन परिसर में गुंडागर्दी तथा हिंसा पर उतारू होकर विपक्ष के सांसदों को भयभीत करने का खुलेआम प्रयास किया है।देश की जनता इस प्रकार के आचरण को देख रही है।एक तरफ तो बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का गृह मंत्री अमित शाह अपमान करते हैं और जब विपक्ष के सांसद इसके खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं ,तो भाजपा के सांसद गुंडागर्दी के शैली में विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार के आचरण का कोई स्थान नहीं है।उन्होंने कहा कि आज की घटना को लोकतंत्र के इतिहास पर काला धब्बा कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के अपमान करने वाले अब संविधान की धज्जियां उड़ाकर देश में तानाशाही कायम करना चाहते हैं ,लेकिन कांग्रेस पार्टी कल भी ऐसे संविधान विरोधी ताकतों से लोहा लेते रही है और आगे भी ऐसे संविधान विरोधी शक्तियों को अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने में सफल नहीं होने देगी।बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह संसद परिसर में घटी इस घटना को लेकर केंद्र के मोदी सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है।