Join Us On WhatsApp

जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम की फरवरी महीने से होगी शुरुआत: कांग्रेस

Akhilesh on janganna

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी फरवरी महीने से जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है। कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी।

    प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम को चंपारण, रोहतास और बक्सर जिले से शुरू करके पूरे राज्य में संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक जिले में संयोजकों की नियुक्ति भी की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, नेताओं और कर्मचारियों को प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने न्याय योद्धा कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया और मीडिया को भी बेहतर कवरेज के लिए धन्यवाद दिया।

      पत्रकारों के जातिगत जनगणना से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने जिस उद्देश्य से जातिगत जनगणना के लिए नीतीश सरकार को तैयार किया था वो पूर्णतः लागू नहीं हो पाया क्योंकि नीतीश कुमार ने मन बना लिया था कि वें भाजपा के साथ जाएंगे। चूंकि भाजपा के साथ नीतीश कुमार भी पिछड़े, दलितों के विरोधी हैं इसलिए कहीं जातिगत आरक्षण और हिस्सेदारी बढ़ाना न पड़े इसलिए उन्होंने आधे मन से इसे लागू कराने की कवायद की, जो मामला आज भी कोर्ट में लंबित है। जब केंद्र में और राज्य में भाजपा जदयू की ही सरकार है तो क्यों न आपने इसे नौवीं अनूसूचि में शामिल करा लिया,जिससे कोर्ट में मामला जाने से बच जाता। साथ ही 95 लाख परिवारों को 2 लाख रुपए देने की कवायद, नौकरी के लिए आरक्षण बढ़ाने की कवायद को नहीं करना और जातिगत आंकड़े को सार्वजनिक कर उसपर आपत्ति दर्ज कराने तक का मौका नहीं दिया। इसी को लेकर राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को झूठा करार दिया क्योंकि केवल संख्या गिनने के लिए और ठंडे बस्ते में डालने के लिए नहीं इसे करवाया गया था इसका उद्देश्य वृहद और नीतिगत विकास पर आधारित था।

संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव पूनम पासवान, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, कोषाध्यक्ष निर्मल वर्मा, प्रवक्ता आनंद माधव, ब्रजेश प्रसाद मुनन, कपिलदेव प्रसाद यादव,  लालबाबू लाल,  प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, ज्ञान रंजन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, सौरभ सिंहा, निधि पांडेय सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp