Daesh NewsDarshAd

एक नाथ शिंदे की तरह बीजेपी नीतीश कुमार का हाल करेगी ,,भाई बिरेंद्र

News Image

JDU के कुछ नेता BJP से मिलकर पार्टी को खाना चाहते हैं,

तेजस्वी यादव ने जो कहा है उसमें सच्चाई है,

अब नीतीश कुमार को तय करना है,

हमारे नेता जो कहते हैं वही होता है,

लालू जी की तरह नीतीश कुमार समाजवादी नेता रहे हैं,

हमलोग बार-बार आगाह कर रहे हैं,

अगर नीतीश जी हमारे साथ आते हैं तो बढ़िया है विचार करेंगे,

अगर नहीं आते हैं तो हर हाल में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी,

नीतीश कुमार ठगे हुए मह्शूश कर रहे हैं,

BJP उन्हें कबरखाने में डालना चाहती है,

हमलोग चाहते हैं समय रहते नीतीश कुमार विचार करें,

जिसतरह से महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ हुआ,

वही हश्र BJP नीतीश कुमार के साथ करनेवाली है,

नीतीश कुमार को अपना रूतबा दिखाना चाहिए,

Darsh-ad

Scan and join

Description of image