चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार पारी खेली और खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस में जश्न का माहौल देखने के लिए मिला. इसके बाद अब फैंस आईपीएल को लेकर एक्साइटेड हैं. इसी क्रम में बड़ी खबर आ गई है. दरअसल, अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कैप्टन बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक, आईपीएल 2019 सीजन में पहली बार अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. इससे पहले अक्षर पटेल पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. दरअसल, इस ऑलराउंडर ने अपने आईपीएल करियर का आगाज मुंबई इंडियंस के साथ किया.
वहीं, आईपीएल 2013 सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2014 में पंजाब किंग्स ने अक्षर पटेल को अपने साथ जोड़ा. एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, पंजाब किंग्स के लिए अक्षर पटेल 5 सीजन तक खेलते रहे. वहीं, आईपीएल ऑक्शन 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को अपने साथ जोड़ा. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. बहरहाल, अब दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है.
इधर, अक्षर पटेल के करियर पर नजर डालें तो, उन्होंने अपनी बैटिंग के अलावा बॉलिंग से खासा प्रभावित किया है. इस टूर्नामेंट के सबसे कामयाब ऑलराउंडर्स की लिस्ट में अक्षर पटेल का नाम शुमार है. इस ऑलराउंडर ने आईपीएल के 150 मैचों में बतौर बल्लेबाज अक्षर पटेल ने 130.88 की स्ट्राइक रेट और 21.47 की एवरेज से 1653 रन बटोरे हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल ने गेंदबाज के तौर पर 7.28 की इकॉनमी और 25.2 की स्ट्राइक रेट से 123 विकेट लिए हैं. इस टूर्नामेंट में अक्षर पटेल का बेस्ट बॉलिंग फिगर 21 रन देकर 4 विकेट है. साथ ही अक्षर पटेल की गिनती सबसे बेहतरीन फील्डर्स में होती रही है.