Join Us On WhatsApp

Akshara Singh: आरा में अक्षरा सिंह को देख बेकाबू हुई भीड़, गाड़ी पर चढ़ गए लोग, अक्षरा ने कहा- I LOVE YOU...

आरा में एक कार्यक्रम के दौरान अक्षरा सिंह को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और लोग अक्षरा सिंह की गाड़ी पर अचानक चढ़ गए। इसके बाद पुलिस को हल्का लाठी का प्रयोग भी करना पड़ा, जिससे भीड़ को काबू किया गया।

Akshara Singh: Ara me Akshara Singh ko dekh bekabu hui bheed
अक्षरा सिंह को देख बेकाबू हुई भीड़- फोटो : Darsh News

Akshara Singh: आरा में एक कार्यक्रम के दौरान अक्षरा सिंह को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और लोग अक्षरा सिंह की गाड़ी पर अचानक चढ़ गए। इसके बाद पुलिस को हल्का लाठी का प्रयोग भी करना पड़ा, जिससे भीड़ को काबू किया गया। भोजपुरी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बीते दिन रविवार को आरा के शिवगंज स्थित एक ज्वेलरी शॉप के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंची थी। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। अक्षरा सिंह को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग काफी देर तक सड़क जाम कर खड़े रहे।

आपको बता दें कि, कार्यक्रम के बाद शो रुम के बाहर लगे स्टेज पर आकर अक्षरा सिंह ने दर्शकों से हाथ मिलाया और 'I LOVE YOU आरा' बोलकर लोगों को संबोधित किया।

 

अक्षरा ने कहा कि आरा जिला उखाड़ दी किला, गोर छूकर गोर लागत बा हो..., आज इतने सुंदर और अच्छे दिन पर आप लोगों से मुलाकात हो रही है। ऐसे हमार दिल एकदम गदगद हो गईल बा, राउर प्यार पाकर, ताली के गड़गड़ाहट सुनाईल दे रहल बा...। हमार दिन बन गईल बा। यहां जितने भी प्यारे प्यारे लोग आए हैं, आप सभी पर हमारा दिल आ गया." इसके बाद अक्षरा ने अपने दर्शकों को ऐसे ही प्यार हो जाता है, सपनों में मेरे सताने लगा। धीरे धीरे दिल में सामने लगा गाना गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।


अक्षरा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैं प्रशांत किशोर से मिली थी, लेकिन मुझे चुनाव नहीं लड़ना है। मालूम हो कि, हाल के दिनों में अक्षरा सिंह के राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गईं थीं। और पत्रकारो के सवाल पर अक्षरा ने कहा कि, आगामी विधानसभा में वो पवन-खेसारी के चुनाव लड़ने पर उनके लिए प्रचार करेंगी तो उस पर अक्षरा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि, अगर फ्री रही तो जरूर प्रचार करेंगे।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :     

Bihar News: 'यह हमारा बच्चा नहीं है', सदर अस्पताल में नवजात बच्चा गायब, परिजनों ने किया हंगामा... https://darsh.news/news/Bihar-News-Yeh-hamara-baccha-nahi-hai-Sadar-hospital-mein-navjat-baccha-gayab-parijanon-ne-kiya-hungama-647397


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp