औरंगाबाद: शनिवार को भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिन्हा एक शॉपिंग मॉल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए औरंगाबाद पहुंची थी। अक्षरा सिंह के औरंगाबाद पहुंचने पर उनके समर्थकों की भीड़ लग गई। उद्घाटन के बाद अक्षरा सिंह ने पत्रकारों से भी बातचीत की और भोजपुरी फिल्म जगत के अभिनेता पवन सिंह से 36 का आंकड़ा होने के बावजूद उन्होंने पवन सिंह की पत्नी के राजनीति में आने के सवाल पर शुभकामनाएं दी और कहा कि महिला समाज अगर आगे बढ़ रही है तो यह बहुत ही अच्छी बात है। ज्योति सिंह एक अच्छी कलाकार हैं और अगर अब वह राजनीति में आ रही हैं तो उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं।
यह भी पढ़ें - महागठबंधन सीट शेयरिंग पर बन गई बात! तेजस्वी के साथ बैठक से बाहर निकले कांग्रेस अध्यक्ष ने खुश हो कर कहा...
इस दौरान उन्होंने खुद के राजनीति में आने के सवाल के जवाब में भोजपुरी में बात करते हुए कहा कि अरे अभी पहिले कर लेवे दा आपन काम, अभी बहुते काम बा, काम करे दा, हमर काम के सपोर्ट करी। आगे देखल जाई। अक्षरा सिंह ने औरंगाबाद में कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर भी बातचीत की और कहा कि औरंगाबाद की जनता से काफी प्यार मिलता है, यहां से जब भी बुलावा आएगा तो तुरंत आउंगी।
यह भी पढ़ें - भोजपुर को CM ने दी 740 करोड़ रूपये के योजनाओं की सौगात, पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों...
औरंगाबाद से गणेश प्रसाद की रिपोर्ट