Daesh NewsDarshAd

अक्षय-कैटरीना पहुंचे महाकुंभ, संगम में लगाई डुबकी....

News Image

प्रयागराज के महाकुंभ में आम तो आम लेकिन खास लोग भी आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. अब तक कई सेलेब्रिटी और राजनेताओं ने संगम में डुबकी लगाई. इसी क्रम में अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी संगम डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंच गए हैं. इस दौरान दोनों के लुक्स ने फैंस को आकर्षित किया. अक्षय कुमार की बात करें तो, उनका संगम में डुबकी लगाते हुए वीडियो सामने आया है. उन्होंने संगम में डुबकी लगाने के बाद इंतजाम को लेकर सीएम योगी की तारीफ भी की है.

दरअसल, संगम में डुबकी लगाने के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत की. जहां पर उन्होंने महाकुंभ में शानदार इंतजाम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि, 'बहुत ही मजा आया. बहुत बढ़िया इंतजाम हैं. यहां के सीएम साहब योगी साहब का धन्यवाद करते हैं इतने अच्छे इंतजाम किए हुए हैं.' अक्षय ने आगे यह भी कहा कि, 'मुझे अभी भी याद है 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे और अब इस बार तो सब बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं. अंबानी-अडानी आ रहे हैं, बड़े एक्टर आ रहे हैं. इसे कहते हैं किस हिसाब से महाकुंभ में इंतजाम किया हुआ है. मैं सभी पुलिसवाले हैं, वर्कर हैं जिन्होंने सबका इतना ध्यान रखा है. उनका हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं.'

इधर, अक्षय के लुक की बात की जाए तो, उन्होंने सिंपल व्हाइट कलर का कुर्ता-पजामा पहना हुआ है. वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंच गई हैं. कैटरीना की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस दौरान कैटरीना कैफ के लुक की बात करें तो, वे ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं. उनका सिंपल सा लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. कैटरीना ने पीच कलर का सूट पहना हुआ है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image