Daesh NewsDarshAd

अक्षय कुमार लेकर आ रहे 'केसरी चैप्टर- 2', रोंगटे खड़े कर देने वाला आया टीजर

News Image

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. एक बार फिर वे देशभक्ति की अनोखी दास्तान सुनायेंगे. दरअसल, अक्षय कुमार 2019 की फिल्म 'केसरी' की सक्सेस के बाद अब वे फिल्म के सीक्वल 'केसरी चैप्टर- 2' के जरिए फैंस का दिस जीतने वाले हैं. खास बात यह है कि, इस अपकमिंग फिल्म का धांसू और रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर भी रिलीज हो गया है.

बता दें कि, 'केसरी चैप्टर- 2' जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी पर बेस्ड है. टीजर की बात करें तो, 'केसरी चैप्टर- 2' के टीजर की शुरूआत कुछ डायलॉग्स से होती है. गोलियों की आवाज, चीखें और बढ़ता तनाव एक ऐसा माहौल बनाते हैं जो दर्शकों को आगे के सीन के लिए एक्साइट करते हैं. इसके बाद अमृतसर के गोल्डन टेंपल की झलक दिखाई जाती है जहां अक्षय मत्था टेकते नजर आते हैं. इसके बाद वे वकील की यूनिफॉर्म पहने कोर्ट में दिखाई देते हैं.

इधर, अक्षय कुमार 'केसरी चैप्टर- 2' में सर सी. शंकरन नायर का रोल निभाएंगे, जो एक निडर वकील हैं. उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लेने की हिम्मत की थी. टीजर में एक डायलॉग है- ये मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो. 'केसरी चैप्टर- 2' पुष्पा पलात और रघु पलात की लिखी किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर बेस्ड है. बता दें कि, 'केसरी चैप्टर- 2' की रिलीज डेट पहले ही अनाउंस हो चुकी है. करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image